'बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे लोग...', टेनिस प्लेयर राधिका यादव के हत्यारे पिता ने कबूला गुनाह
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:42 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश की एक उभरती हुई टेनिस स्टार राधिका यादव की मौत ने पूरे खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है। और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पिता दीपक यादव ने दिया। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में गुरुवार सुबह यह दर्दनाक घटना हुई, जब राधिका को उनके पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां मारी, जिनमें से तीन उन्हें लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या का कारण: बेटी की टेनिस एकेडमी से नाराज था पिता
पुलिस जांच और दर्ज की गई FIR के अनुसार, दीपक यादव राधिका की टेनिस एकेडमी खोलने से नाराज थे। राधिका, जो पहले नेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं, हाल ही में एक कंधे की चोट की वजह से पेशेवर टेनिस से थोड़ी दूर हो गई थीं। लेकिन खेल से उनका जुड़ाव खत्म नहीं हुआ – उन्होंने खुद की टेनिस एकेडमी शुरू की, ताकि अन्य बच्चों को ट्रेनिंग दे सकें और अपना खर्च चला सकें।
हालांकि, उनके पिता दीपक यादव इस फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने कई बार राधिका को अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन राधिका अपने फैसले पर अडिग रहीं।
सामाजिक दबाव और "बेटी की कमाई" का ताना
दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि आसपास के लोग ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इस सामाजिक दबाव और आंतरिक गुस्से ने उसे मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया। पुलिस के अनुसार, यही गुस्सा गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे फूटा। जब राधिका सेक्टर-57 स्थित घर के फर्स्ट फ्लोर पर किचन में थीं, तभी दीपक ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और एक के बाद एक पांच गोली चलाई। राधिका को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वारदात के वक्त घर में कौन-कौन था?
-
राधिका यादव,
-
उनके पिता दीपक यादव,
-
और मां मंजू यादव घर के अंदर थे।
मंजू यादव के अनुसार, उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन वह बुखार के चलते आराम कर रही थीं, इसलिए वह बाहर नहीं निकल सकीं। गोली की आवाज सुनकर दीपक यादव के भाई और भतीजा फौरन पहुंचे। उन्होंने देखा कि राधिका का शव किचन में खून से लथपथ पड़ा था और रिवॉल्वर टेबल पर रखी थी, जिसमें केवल एक जिंदा गोली बची थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।