Raja Raghuvanshi Sister: कानूनी शिकंजे में फंसी राजा रघुवंशी की बहन, भाई की मौत पर किया चौंकाने वाला दावा- पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब खुद राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में किए गए ‘नरबलि’ के सनसनीखेज दावे के चलते सृष्टि कानूनी शिकंजे में आ गई हैं। अब गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी मुश्किलें
सृष्टि रघुवंशी एक जानी-मानी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं और कई प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं। अपने भाई राजा की हत्या के बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रही थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके भाई की ‘नरबलि’ दी गई है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इस हत्या के पीछे सोनम नाम की एक महिला का हाथ है और यह पूरी घटना असम की किसी धार्मिक प्रथा से जुड़ी हुई है।

पुलिस ने लिया वीडियो का संज्ञान
सृष्टि के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। हजारों लोगों ने वीडियो को देखा, शेयर किया और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। असम पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सृष्टि के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बयान समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा दे सकते हैं और धार्मिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

गुवाहाटी पुलिस ने भेजा समन
अब गुवाहाटी पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी को आधिकारिक समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। पुलिस इस मामले में सृष्टि से यह जानना चाहती है कि उन्होंने ये दावा किन आधारों पर किया और क्या उनके पास इस दावे से जुड़ा कोई ठोस सबूत है।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News