Raja Raghuvanshi Case: सोनम और राज को थी इस गंदी आदत की लत? घर वालों ने कर दी इस टेस्ट की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर अब राजा के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि सोनम और राज दोनों ड्रग्स का सेवन करते थे। विपिन का मानना है कि उनकी यह नशे की लत ही उनकी आपराधिक गतिविधियों की एक बड़ी वजह हो सकती है, जिससे राजा की हत्या की गुत्थी का सबसे बड़ा सच जुड़ा है।

PunjabKesari

'विश्वासघात हुआ, आरोपी पलट सकते हैं बयान'

विपिन रघुवंशी ने बताया कि राजा के साथ विश्वासघात हुआ है। उनके अनुसार सोनम और राज न केवल व्यक्तिगत रूप से करीब थे, बल्कि नशे की लत में भी एक-दूसरे के साथी थे। विपिन ने आरोप लगाया कि राज ड्रग्स लेता था और सोनम भी उसी के साथ ड्रग्स लेने लगी थी।

उन्होंने आशंका जताई कि मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपी जैसे आनंद और आकाश पहले अपने बयान दे चुके थे लेकिन अब वे अपने बयानों से पलट चुके हैं। विपिन को डर है कि राज और सोनम भी अपने बयानों से पलट सकते हैं जिससे मामले में सच्चाई दब सकती है।

PunjabKesari

परिवार ने की नार्को टेस्ट और थर्ड डिग्री की मांग

इसी आधार पर राजा के परिवार की ओर से लगातार सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है। विपिन रघुवंशी का कहना है कि अगर नार्को टेस्ट होता है तो आरोपी अपने बयानों से नहीं पलट पाएंगे और सच सामने आ जाएगा। उन्होंने पुलिस से यह भी मांग की है कि वह हत्या की असली साजिश का खुलासा करने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करे।

अब तक 8 गिरफ्तारियां, जांच जारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी के साथ-साथ फ्लैट मालिक, चौकीदार और ब्रोकर भी शामिल हैं। पुलिस की जांच फिलहाल जारी है। राजा का परिवार यह साफ कर चुका है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक राजा को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता और पूरे नेटवर्क का खुलासा नहीं हो जाता। परिवार का कहना है कि इस मामले में गहन और निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News