राधिका यादव मर्डर केस: खुल गया टेनिस प्लेयर की मौत का राज़ ! पुलिस ने बताई ये वजह
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय पूर्व स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएँ थीं कि बेटी के इंस्टाग्राम पर 'रील्स' बनाने के जुनून के चलते पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे एक अलग ही वजह बताई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।
पुलिस ने बताई ये वजह-
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी संदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-II में 25 वर्षीय राधिका यादव अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसकी हत्या उसी के पिता ने अपने लाइसेंसी हथियार से की है।
ये भी पढ़ें- BCCI के फैसले को मिला कोच गौतम गंभीर का समर्थन, कहा- 'आप विदेश खेलने गए हैं... छुट्टियों पर नहीं'
राधिका के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। डीएसपी संदीप सिंह के अनुसार शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी दीपक यादव) इस बात से बिल्कुल खुश नहीं थे। मृतका के साथ टेनिस एकेडमी चलाने को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से तीन गोलियां मारकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मीडिया को साझा की गई जानकारी में कहीं भी 'रील्स' या सोशल मीडिया का जिक्र नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या का मकसद निजी विवाद था।
ये भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो का पाकिस्तान को लेकर बड़ा कबूलनामा- 'मैं खुद आतंकवाद का भुक्तभोगी हूं...'
कब और कैसे हुई वारदात?
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को यह घटना तब हुई जब राधिका किचन में थीं। पिता ने उन्हें टेनिस एकेडमी जाने से रोका था, लेकिन राधिका ने उनकी बात नहीं मानी और एकेडमी जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी बात से enraged होकर पिता दीपक यादव ने उन पर गोलियां चला दीं। यह भी गौरतलब है कि घटना के बाद राधिका के पिता मौके से फरार नहीं हुए थे। फिलहाल राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स या 'रील्स' बनाने की जानकारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।