Radhika Murder Case: 'बुखार था, कमरे में सो रही थी', मां ने तोड़ी चुप्पी; बेटी के करैक्टर को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राधिका की हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने जुर्म भी कबूल भी कर लिया है। वहीं, अब इस हत्याकांड पर राधिका की मां ने चुप्पी तोड़ी है।
नहीं पता क्यों मारा- राधिका की मां
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने राधिका की मां मंजू यादव से बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने लिखित बयान देने से इंकार कर दिया। उन्होंने केवल मौखिक तौर पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने बेटी की हत्या क्यों की। उन्होंने अपनी बेटी के चरित्र पर उठ रहे सवालों को भी खारिज किया और बताया कि उनका चरित्र बिलकुल साफ था।
'बुखार था, मैं कमरे में सो रही थी'
मां ने यह भी कहा कि हत्या के दिन उन्हें बुखार था और वे कमरे में सो रही थीं। बताया जा रहा है कि हत्या वाले दिन ही राधिका की मां का जन्मदिन भी था। राधिका के पिता दीपक यादव, मां मंजू यादव और चाचा कुलदीप यादव मौजूद थे। राधिका का भाई धीरज यादव उस वक्त घर पर नहीं था क्योंकि वह प्रॉपर्टी डीलर होने के कारण ऑफिस गया हुआ था। वहीं, जब राधिका पर गोली चलाई गई, उस वक्त वह रसोई में खाना बना रही थीं। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह पहलू भी शामिल है कि हत्या के समय पूर्व टेनिस खिलाड़ी की मां क्या कर रही थीं।
राधिका यादव न केवल खेल के मैदान में अपनी पहचान बना रही थीं, बल्कि उन्होंने अपनी टेनिस अकादमी भी शुरू कर रखी थी। हालांकि, उनके पिता को यह सब स्वीकार्य नहीं था। सामाजिक तानों और मानसिक दबाव के चलते दीपक यादव ने ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे परिवार और क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है।
बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था- आरोपी पिता
सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। हालांकि, पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी।