पीएम मोदी को बर्थडे की एडवांस बधाई देने से पुतिन ने किया इन्कार, देखें यह Video
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में कुछ ही समय ही बचा है। इस दौरान रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा ‘मेरे प्यारे दोस्त, कल आप अपना जन्मदिन मनाने ही जा रहे हैं, लेकिन मैं आपको इसकी बधाई और शुभकामनाएं अभी नहीं दे सकता।
On the sidelines: What stopped Putin from extending birthday wishes to PM Modi in Samarkand
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/SwuD5bvIyG#PMModi #Putin #Nobirthdaywishes #NarendraModi #narendramodibirthday #SCOSummit2022 pic.twitter.com/YWl53JzzRQ
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि रुसी परंपरा के अनुसार जन्मदिन से पहले एडवांस बधाई नही दी जाती, इसलिए मैं आपको इस समय बधाई नहीं दे रहा हूं, लेकिन मेरी शुभकामनाएं हमेशा ही आपके साथ हैं और आगे भी रहेंगी। मेरी कामना है कि आपकी लीडरशिप में भारत हमेशा खुशहाल रहे।
पुतिन ने कहा कि आप जानते हैं कि भारत जैसे मित्र पूरे देश के लिए हमेशा ही विकास और उन्नति के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भारत और रूस के बीच दोस्ताना संबंध हमेशा से रहे हैं और वे विश्वास के साथ लगातार बढ़े और विकसित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अनेक मुद्दों पर हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहे हैं।