''बाज आंख'' से होगी पंजाबियों की सुरक्षा, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 04:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पहले दिन से ही राज्य के लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत बड़ा फैसला लेते हुए मान सरकार ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की है। सरकार ने इस कार्य के लिए 19 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के तहत अब तक सीमा क्षेत्र में 585 स्थानों पर 2127 कैमरे लगाए जा चुके हैं।
इन कैमरों के माध्यम से न केवल किसी बड़ी घटना का पता लगाया जा सकेगा, बल्कि पंजाब पुलिस की पैनी नजर हर समय अलग-अलग इलाकों में रहेगी, जिसके चलते यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आएगी तो संबंधित इलाके की पुलिस को तुरंत सूचना मिल जाएगी, जिससे कई घटनाओं को रोका जा सके। इसे स्थगित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही शरारती तत्वों को भी यह डर रहेगा कि वे किसी वारदात को अंजाम देने के बाद बच नहीं पाएंगे, क्योंकि पंजाब पुलिस की पैनी नजर हमेशा उन पर रहेगी। फिर वे किसी भी कोने में छिपने की कोशिश करेंगे तो पंजाब पुलिस के हाथों से बच नहीं पाएंगे।
पंजाब सरकार की इस पहल की पंजाब के लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक सराहना की जा रही है। इस योजना के तहत पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है क्योंकि पड़ोसी देश हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों के माध्यम से पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति करने की कोशिश करता रहा है। अब इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष कदम उठाया गया है। इस कदम से न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां से ड्रग्स और हथियार आने के बाद ही उन्हें पूरे प्रदेश में सप्लाई करने की कोशिश की जाती है।