बीच IPL में पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से होगा बाहर!

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स ने कई करीबी मुकाबले जीते हैं और कुछ में हार भी झेली है। फिलहाल टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है और टॉप 4 में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। लेकिन इसी बीच लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

फर्ग्यूसन के बाहर होने की आशंका

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। ये वही खिलाड़ी हैं जिन पर पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन अब खबर है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है और पूरा टूर्नामेंट मिस करने का खतरा है।

चोट कहां और कैसे लगी?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में लॉकी फर्ग्यूसन केवल दो गेंद ही फेंक सके और फिर दर्द के कारण मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद से वे मैदान पर नहीं लौटे हैं और उनकी वापसी की उम्मीद भी कम लग रही है।

गेंदबाजी कोच ने क्या कहा?

पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा है, “फिलहाल लॉकी बाहर हैं और हम पक्का नहीं कह सकते कि वे टूर्नामेंट के आखिर तक लौट पाएंगे या नहीं।” इस बयान ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है।

अब तक का प्रदर्शन रहा शानदार

लॉकी फर्ग्यूसन ने इस आईपीएल में अब तक हर मैच में विकेट चटकाए हैं (आखिरी को छोड़कर):

  • एलएसजी के खिलाफ: 26 रन देकर 1 विकेट

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ: 37 रन देकर 2 विकेट

  • सीएसके के खिलाफ: 2 विकेट

  • एसआरएच के खिलाफ: 2 गेंद डाली और 1 रन दिया, फिर चोटिल हो गए

क्या पंजाब के पास हैं विकल्प?

लॉकी के बाहर होने पर पंजाब किंग्स की तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ सकता है। लेकिन टीम के पास कुछ विकल्प मौजूद हैं:

  • जेवियर बार्टलेट

  • अजमतुल्लाह उमरजई

  • विजयकुमार व्यशाक

  • यश ठाकुर

इनमें से कोई खिलाड़ी लॉकी की जगह ले सकता है, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये गेंदबाज वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे?

चोटों से रहा है पुराना नाता

लॉकी फर्ग्यूसन पहले भी कई बार चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। उन्हें न्यूजीलैंड टीम से भी कई बार बाहर बैठना पड़ा, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 भी शामिल है।

पंजाब की राह होगी मुश्किल?

अगर लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो पंजाब की गेंदबाजी कमजोर हो सकती है। इस समय जब हर मैच अहम है और टॉप 4 की लड़ाई कड़ी हो चुकी है, ऐसे में एक अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी टीम को भारी पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News