अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में होगा बड़ा बदलाव, जल्द इस फॉर्मेट में होंगे मैच!

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:52 PM (IST)

खेल डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्ट, वनडे और फिर टी20 के बाद अब T10 फॉर्मेट को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। ICC की हालिया बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही टी10 वर्ल्ड कप भी हकीकत बन सकता है। जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में 10 से 13 अप्रैल तक ICC की बोर्ड मीटिंग हुई। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ने चौंकाया टी10 फॉर्मेट को लेकर। भले ही यह विषय एजेंडे का हिस्सा न था, लेकिन कुछ सदस्य देशों ने इसे अनौपचारिक तौर पर उठाया। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के कई अधिकारी अब इस फॉर्मेट को गंभीरता से ले रहे हैं।

टी10 की तेजी और लोकप्रियता

टी10 यानी सिर्फ 10-10 ओवर का मैच। महज 90 मिनट में पूरा खेल! ये फॉर्मेट दर्शकों को तेज़ रोमांच देता है और अब तक यह कई देशों में घरेलू स्तर पर लोकप्रिय हो चुका है।
यूएई में साल 2017 में पहला बड़ा टी10 टूर्नामेंट खेला गया था। जोस बटलर, क्रिस लिन, और कई इंटरनेशनल स्टार्स ने इसमें हिस्सा लिया। वेस्टइंडीज, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसे देश अपनी-अपनी टी10 लीग शुरू कर चुके हैं।

बीसीसीआई की सहमति से बदलेगा भविष्य?

ICC में भारत का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई अगर इस फॉर्मेट को समर्थन देता है, तो ICC इसके लिए आधिकारिक मंजूरी देने में देर नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इस पर आगे चर्चा की जाएगी।

जय शाह की भूमिका अहम

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह इस बदलाव की धुरी हो सकते हैं। अगर वे इस दिशा में ठोस पहल करते हैं तो जल्द ही टी10 फॉर्मेट को आधिकारिक दर्जा मिल सकता है। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों के आंकड़े दर्ज होंगे बल्कि फ्यूचर में टी10 वर्ल्ड कप भी संभव होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News