गैस की कीमतों में कटौती को लेकर जनता का रिएक्शन आया सामने, जानें क्या बोलीं महिलाएं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में 200 रूपये तक की कटौती की है। इससे सरकार के खजाने पर 7680 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब देशभर से महिलाओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। घरेलू महिलाओं ने गैस के दामों में कटौती को बड़ी राहत बताया है। उन्होंने कहा कि इससे घर चलाने में थोड़ी राहत मिलेगी।

पश्चिम बंगाल की टुम्बा विश्वास कहती हैं, “बहुत बढ़िया होगा। हम घर चलाते हैं तो 200 रुपया अगर कम होगा तो बहुत ही अच्छा होगा। हमको घर चलाने में दिक्कत होता है।“ 200 रुपये यानी बहुत अच्छा फैसला है। पश्चिम बंगाल की ही शताब्दी दास कहती हैं, “बहुत अच्छा किया है। इतनी महंगाई में 200 टका मतलब बहुत अच्छा।“


रांची की एक गृहणी ने कहा, “200 रुपये जब रसोई में हल्के होते हैं तो महिलाएं इसे अच्छे रूप में ही देखती हैं। कहीं तो हमारा भार कम हो रहा है।“ उन्होंने मोदी सरकार का आभार जताते हुए आगे कहा, “महिलाओं के बारे में लगातार सोचते चले आ रहे हैं और लगातार सोच रहे हैं। उनको जरूर यह अहसास है कि आज हमारे देश में महिलाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है और किस तरह से मेंटली और फिजिकली उनको कंफर्ट दे सकते हैं ताकि हमारे देश के हित में क्या योगदान दे सकती हैं। इसके लिए उसका आभार।“

 


मध्य प्रदेश की भोपाल में मीडिया से बात करते हुए महिला ने कहा, “दाम कम हुए हैं, आम लोग के हित में ही है और अच्छा फ्यूचर है। आगे ऐसी तरक्की ही होगी। यह सबके लिए बहुत हित की बात है। बहुत अच्छा निर्णय है और इसे जारी रखना जारी है। इंदौर की ऋचा मित्तल कहती हैं, “सरकार ने 200 रुपये कम किए हैं। एक गृहणी के लिए बहुत अच्छी ही बात है, उसके बचत खाते में जाएंगे।“ ऋचा रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने भोपाल आईं हुई हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर थोड़ी भी शुरूआत है, तो अच्छी शुरूआत है...थोड़े-थोड़े से ही घड़ा भरेगा। आज 200 रुपये बच रहे हैं, आगे 200 रुपये बचे हैं।“

 


उड़ीसा से भी कुछ महिलाओं का रिएक्शन सामने आया है। भुवनेश्वर में एएनआई से बात करते हुए एक महिला ने कहा, “ 200 रुपये जो सब्सिडी के तौर पर मिला है। इससे गृहणियों को बहुत फायदा हुआ है। उसने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर उनकी तरफ से हमारे लिए यह बहुत बड़ा तोहफा है।“ भुवनेश्वर की अर्चना मिश्रा कहती हैं, “ यह सब बहनों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। 200 रुपये में से महिलाएं कभी-कभी जेबखर्च, पानीपुरी, गोलगप्पा के लिए भी अच्छा भी रहता है। अर्चना ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।“

 


बताते चलें कि  सरकार ने मंगलवार को आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटा दिये। इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन भी देगी। सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट और चुनाव तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News