भारत में फिर हुई PUBG की वापसी, जानिए कहां से और कैसे होगा डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत समेत दुनियाभर में गूगल प्ले स्टोर पर अब PUBG: New State को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। एंड्रॉयड पर इस गेम को तय समय से पहले ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। पबजी मोबाइल और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) जैसे पॉप्युलर मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी Krafton ने इस गेम को बनाया है।

 

गुरुवार सुबह 11.30 बजे इस गेम को लॉन्च किया गया। इसी के साथ ही iOS के लिए भी गेम को इसी समय लाइव किया गया। गूगल प्ले स्टोर पर PUBG: New State लिखने पर अब वहां पर 'Install' बटन नजर आ रहा है यानि कि यूजर्स अब फोन में इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। गेम को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में iOS और Android डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है।

 

क्राफ्टन के मुताबिक PUBG: New State को 17 भाषाओं में फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में जारी किया गया है।  क्रॉफ्टन के मुताबिक, पबजी: न्यू स्टेट में चार यूनीक मैप्स दिए जाएंगे, जिसमें- फ्यूचर सेट Troi, फैन्स का फेवरिट Erangel शामिल होगा। इसे समय-समय पर नई कॉन्टेंट, बेहतर गेमप्ले और सीज़न-बेस्ड सर्विस के साथ अपडेट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News