पॉलिटिक्स से हटके: बेटे की फोटोग्राफी एग्जिबिशन देखने पहुंचीं प्रियंका गांधी, शेयर की सेल्फी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजनीति से परे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने बेटे रेहान राजीव वाड्रा की फोटोग्राफी एग्जिबिशन देखने पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ सेल्फी भी ली और इसे इंस्टा पर इससे जुड़ी कुछ फोटो भी शेयर कीं। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने बेटे रेहान की खींची गईं तस्वीरों की बुक डार्क परसेप्शन(Dark Perception) भी लॉन्च की। बता दें कि रेहान की यह एग्जिबिशन 'डार्क परसेप्शन: एन एक्सपोजिशन ऑफ लाइट, स्पेस एंड टाइम' रविवार से लगाई गई है। 20 साल के रेहान लंबे समय से फोटोग्राफी करते आ रहे हैं। रेहान का कहना है कि उसे फोटोग्राफी करना काफी पंसद है। 

PunjabKesari

एग्जिबिशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए रेहान ने कहा कि उसे नहीं पता कि आगे जिंदगी किस दिशा में ले जाएगी, लेकिन इतना तय है कि भविष्य में वह जो भी करेगा, उसमें फोटोग्राफी का अहम किरदार होगा। रेहान कहते हैं कि वह लोगों से जुड़ने के लिए कैमरे के लेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे और जीवन को लेकर अपनी समझ को आगे बढ़ाना चाहेंगे। फोटोग्राफी का जुनून रखने वाले रेहान द्वारा ली गई 40 से अधिक तस्वीरें इस प्रदर्शनी का हिस्सा हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रशिक्षित फोटोग्राफर हैं तो उन्होंने कहा कि बचपन में मां से कुछ गुर लेने और न्यूयॉर्क में दो सप्ताह का कोर्स करने के अलावा उन्होंने इस क्षेत्र में कोई बड़ी औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं है।

PunjabKesari

रेहाने कहा कि 10 साल की उम्र से फोटोग्राफी आरंभ की। जंगल ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है और मेरे द्वारा ली गई शुरुआती तस्वीरें भी वन और वन्यजीवों से संबंधित हैं।'' रेहान ने बताया कि बाद में वह लंदन पढ़ाई करने के लिए चला गया और वहां जंगल जाना मुश्किल था। ऐसे में मेरी तस्वीरों का मिजाज बदल गया और मैं स्ट्रीट फोटोग्राफी, कार्यक्रमों से संबंधित फोटोग्राफी और जीवन से जुड़ी फोटोग्राफी की तरफ मुड़ गया।'' रेहान की यह फोटोग्राफी एग्जिबिशन बीकानेर हाउस में लगी हुई है जो 17 जुलाई तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News