हो जाएंगे मालामाल! 1.50 रुपए का शेयर पहुंचा 85 के पार, 1 लाख के बना डाले इतने
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शेयर मार्केट में प्रॉफिट कमाने के लिए रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। निवेशक हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं, जो असाधारण रिटर्न दे सकें। आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है- इसका नाम है Aayush Wellness Ltd।
मल्टीबैगर पेनी स्टॉक: Aayush Wellness Ltd का शेयर अप्रैल 2023 में केवल 1.50 रुपये में बिक रहा था, लेकिन अब यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 85 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि अगर दो साल पहले किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते और उन्हें वहीं छोड़ दिया होता, तो आज उसकी कीमत 57 लाख रुपये हो जाती।
मल्टीबैगर रिटर्न: आज सोमवार को इस स्टॉक ने 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की और 85 रुपये पर पहुंच गया। पिछले पांच सालों में इस स्टॉक ने 5820.14 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक की कीमत में उतार-चढ़ाव भी देखा गया है।
एक महीने में इस स्टॉक की कीमत में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल दर साल तुलना करें तो इसने 30.41 प्रतिशत की गिरावट देखी है। वहीं, एक साल में इसने 417.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और तीन साल में 5035.54 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त किया है।