Gold Return: सोने में जबरदस्त उछाल, 2025 में मिला 67% रिटर्न, 2026 में कहां तक पहुंच सकती हैं कीमतें
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:47 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः Gold Price Target 2026 सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की चमक इस साल भी बरकरार रही है। घरेलू बाजार में सोना अब तक करीब 67% रिटर्न दे चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक परिस्थितियां स्थिर रहीं या रुपया और कमजोर हुआ, तो 2026 में सोने की कीमतें 5% से 16% तक और बढ़ सकती हैं। हालांकि, कीमतें पहले से रिकॉर्ड स्तर के आसपास होने के कारण विशेषज्ञ अनुशासित और सोच-समझकर निवेश की सलाह दे रहे हैं।
एक साल में 53,510 रुपए महंगा हुआ सोना
दिल्ली सर्राफा संघ के अनुसार, 1 जनवरी 2025 को सोने का दाम 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 5 दिसंबर तक बढ़कर 1,32,900 रुपए हो गया यानी सिर्फ 11 महीनों में सोना 53,510 रुपए महंगा हुआ है। मेहता इक्विटीज के राहुल कलंत्री के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड इस साल लगभग 60% चढ़ा है, जिसका कारण है—सेफ हेवन की मांग, भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद।
यह भी पढ़ें: MCX-Comex Gold Rate: सोने में आई तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का लेटेस्ट भाव
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
- वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी
- मुद्रास्फीति की चिंता
- दुनिया के केंद्रीय बैंकों की भारी गोल्ड खरीद
- अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
- रुपए की कमजोरी
इन कारणों ने सोने को शेयर और बॉन्ड की तुलना में कहीं बेहतर रिटर्न देने वाला विकल्प बना दिया है। जहां निफ्टी 50 TRI ने सिर्फ 6.7% और निफ्टी 500 ने 5.1% रिटर्न दिया, वहीं 10 साल के सरकारी बॉन्ड का प्रतिफल सिर्फ 6.53% रहा।
2026 तक 1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना
विशेषज्ञों के अनुसार....
- 2026 में सोना 1.45–1.55 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
- कीमतों में 5% से 15% तक और बढ़ोतरी की संभावना।
- कारण वही हैं—अनिश्चितता, मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद।
यह भी पढ़ें: जीरो बैंक बैलेंस वाले अकाउंट के लिए खुशखबरी, RBI ने बढ़ाई फ्री सुविधाएं, 1 अप्रैल से नए नियम लागू
क्या अभी सोने में निवेश करना सही है?
विशेषज्ञों का कहना है—हां, लेकिन सोच-समझकर।
- यह जोखिम से बचाव (Hedge) का शानदार साधन है।
- कुल निवेश का 5–12% सोने में रखना चाहिए।
- ज्यादा जोखिम की आशंका हो तो यह हिस्सा 17% तक हो सकता है।
कैसे करें निवेश?
- एकमुश्त निवेश से बचें
- गोल्ड ETF और SIP सबसे सुरक्षित तरीका
- कीमत 4–5% गिरने पर अतिरिक्त खरीद का सही समय
- पारंपरिक जरूरतों के लिए थोड़ा भौतिक सोना खरीदना उचित
- पूंजी बढ़ाने के लिए गोल्ड ETF को प्राथमिकता दें
