फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की कैसे हुई मौत? सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:39 PM (IST)

मुंबई: मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उनकी मौत फांसी लगने से वजह से हुई । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। देसाई का शव महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत इलाके में स्थित उनके एन. डी. स्टूडियो परिसर में लटका हुआ पाया गया था। अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मुंबई के सरकारी जे. जे. अस्पताल में 4 चिकित्सकों की एक टीम ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया। 

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि देसाई की मौत फांसी लगने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल में ही रखा गया है और इसे शुक्रवार को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।  

वहीं इससे पहले, पिछले हफ्ते एक दिवालिया अदालत में दायर दिवालिया याचिका के अनुसार, देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाया था। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुबह एन डी स्टूडियो में देसाई का शव रस्सी से लटका हुआ मिला।'' उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। 

अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार होगा
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि परिसर में मिले मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के तहत उनके विशाल स्टूडियो में कार्यरत कर्मियों और देखभाल करने वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा के अनुसार एन डी स्टूडियो के अंदर ही किया जाएगा। घरगे ने कहा कि खालापुर थाने में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के कर्जत शहर स्थित स्टूडियो पहुंची। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस को वॉयस रिकॉर्डर में कुछ ऑडियो नोट्स मिले हैं और साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद स्टूडियो पहुंचे देसाई ने अपने एक कर्मचारी को वॉयस रिकॉर्डर लेने के लिए सुबह आने को कहा था। 

185 करोड़ रुपये का था उधार 
 देसाई की कंपनी ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से दो ऋणों के माध्यम से 185 करोड़ रुपये उधार लिए थे और पुनर्भुगतान को लेकर परेशानी जनवरी 2020 से शुरू हुई। उनकी कंपनी ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियों को व्यवस्थित करने, बनाए रखने, संचालित करने और होटल, थीम रेस्तरां, शॉपिंग मॉल और मनोरंजन केंद्रों से संबंधित सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय से जुड़ी है। 

गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे देसाई
देसाई (57) ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और 'प्रोडक्शन डिजाइनर' के रूप में काम किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खालापुर पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। विधायक बाल्दी ने अनुमान जताया कि देसाई ने सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच आत्महत्या की होगी। विधायक ने कहा, ‘‘वह गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। मैं एक या दो माह पहले उनसे मिला था और तब उन्होंने आर्थिक संकट का सामना करने की बात बताई थी। उन्होंने कहा था कि एन डी स्टूडियो में काम नहीं हो रहा, शूटिंग नहीं हो रही। देसाई ने उम्मीद जताई थी कि मानसून के बाद काम आएगा। आर्थिक संकट के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।'' 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News