पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर का फोन सर्विलांस पर... सामने आई बड़ी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, जिससे देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। सरकार द्वारा पाकिस्तानी वीजा रद्द किए जाने के बाद अधिकतर पाक नागरिकों की भारत से वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच चर्चा में आ गई हैं सीमा हैदर-वही महिला जो प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई थीं और अब यहीं बस जाना चाहती हैं।

"भारत छोड़ना मतलब मेरी जिंदगी खत्म करना होगा"

सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत में रोते हुए कहा, "मैं मिट जाऊंगी लेकिन भारत से नहीं जाऊंगी।" उसका कहना है कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी और उसकी बेटियों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। वह खुद को भारत की बहू मानती हैं और कहती हैं, "मैं एक मां हूं, एक औरत हूं। मुझे यहां रहने का एक मौका दिया जाए।"

"पाकिस्तानियों का नाम सुनना भी पसंद नहीं"

सीमा ने यह भी कहा कि उसके और उसके करीबियों के फोन सर्विलांस पर हैं, लेकिन वह किसी भी तरह के शक या खतरे की भावना से खुद को अलग मानती है। उसने कहा, "मुझे पाकिस्तानियों का नाम सुनना भी पसंद नहीं है, वहां जाना तो दूर की बात है। मैं सचिन के लिए यहां आई हूं और अब यहीं रहना चाहती हूं।"

सरकार से एक मौका मांग रही है

सीमा हैदर का कहना है कि वह पूरी तरह से भारत में रच-बस चुकी है और उसे एक मौका मिलना चाहिए। वह भारत सरकार से भावुक अपील कर रही है कि उस पर भरोसा किया जाए और उसकी ज़िंदगी को एक नई शुरुआत दी जाए।

मौजूदा हालात में मुश्किल

हालांकि, सरकार का रुख स्पष्ट है कि सिर्फ मेडिकल, डिप्लोमैटिक और लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानियों को ही कुछ राहत मिलेगी। बाकी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं। ऐसे में सीमा हैदर के लिए भी स्थितियां आसान नहीं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News