‘जो अपराधी हैं, उनका विनाश हो…’ पहलगाम आतंकी हमले पर सामने आई प्रेमानंद महाराज की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रेमानंद महाराज का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रेमानंद जी से जुड़े एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

"अधर्म का विनाश करो, ये धर्म नहीं, अधर्म है"

वीडियो में महाराज कहते हैं –"इनकी बुद्धि भ्रष्ट है। ये केवल शासन द्वारा नियंत्रित किए जा सकते हैं। जो दूसरों का अहित करे, वह धर्म नहीं, अधर्म है।"उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि "अगर शरीर में कैंसर हो, तो उसे हटाया जाता है ताकि जीवन बचाया जा सके। उसी तरह समाज से ऐसे अपराधियों का सफाया जरूरी है।"

"जो अपराधी हैं, उनका विनाश हो" प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि "एक व्यक्ति लाखों लोगों को पीड़ा दे रहा है और पूरे देश को डर के माहौल में डाल रहा है। ऐसे अपराधियों का विनाश जरूरी है। जो अपनी मनमानी को धर्म बताएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

अब तक 28 की मौत, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट-

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में भारतीय वायुसेना का एयरमैन और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News