दार्जिलिंग में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने विधायक के बेटे को उठाया

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 12:52 PM (IST)

दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा :जीजेएम: के कुछ समर्थकों की आेर से लोक निर्माण विभाग के एक कार्यालय को आग लगाने का प्रयास किए जाने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक विधायक के बेटे को उठा लिया और एक अन्य नेता के आवास पर छापेमारी की। बिनय तमांग के आवास पर बीती रात छापेमारी की गई। पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जीजेएम के नेताओं ने कहा कि विधायक विक्रम राय के बेटे को पुलिस ने दार्जिलिंग से उठाया।  

विक्रम जीजेएम की मीडिया इकाई के प्रभारी भी हैं। उधर, दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दुकानें, होटल और दूसरे कारोबारी प्रतिष्ठान तीसरे दिन बंद रहे। कल की हिंसा और आगजनी के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा बल ने यहां के कई इलाकों में मार्च किया। बीते वीरवार जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग के परिसरों पर पुलिस की छापेमारी के बाद जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News