दिल्ली की सड़कों पर 28 बाइकर्स को स्टंट करना पड़ा भारी, एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज सोशल मीडिया के जमाने में रील्स का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने के लिए लोग अलग- अलग तरह की वीडियो बना रहे हैं। अगर आप किसी तरह का स्टंट कर रील बनाने वाले हैं, तो अभी सावधान हो जाएं। बाइक या कार पर स्टंटबाजी करने वालों के चालान किए जा रहे हैं और उनकी गाड़ियां भी जब्त की जा रही हैं।

<

>

दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही बाइकर्स गैंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने इलाके में बाइक से स्टंटबाजी कर रहे 27-28 बाइकर्स को पकड़ा है और उनका चालान कर गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैल की तड़के करीब 3:30 बजे नई दिल्ली और कर्तव्य पथ थाने के इलाके में करीब 27 से 28 बाइकर्स गलत तरीके से बाइक चलाते हुए स्टंटबाज़ी कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन बाइकर्स को पकड़ लिया। बाद में इन सभी का चालान किया गया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 के तहत एफआईआर भी दर्ज की और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News