Suspected Rabies Death: अहमदाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर की रेबीज से मौ/त, जर्मन शेफर्ड की एक खरोंच ने ले ली जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अहमदाबाद पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यरत 50 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) वनराजसिंह मंजारिया का सोमवार को एक निजी अस्पताल में संदिग्ध रेबीज (Rabies) के कारण निधन हो गया। यह मामला बेहद हैरान करने वाला है क्योंकि उनके परिवार या सहकर्मियों को हाल-फिलहाल में उन्हें किसी भी जानवर के काटने का कोई इतिहास याद नहीं है। करीब 25 वर्षों तक पुलिस नियंत्रण कक्ष में सेवा देने वाले मंजारिया एक कुशल अधिकारी होने के साथ-साथ पशु प्रेमी के रूप में भी जाने जाते थे और उनके पास दो-तीन पालतू कुत्ते थे।

PunjabKesari

अचानक बिगड़ी तबीयत

इंस्पेक्टर मंजारिया की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ी जिसकी शुरुआत बुखार से हुई। इसके तुरंत बाद उनमें रेबीज के दो प्रमुख लक्षण दिखाई दिए:

  1. हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia): पानी से डर लगना।

  2. एयरोफोबिया (Aerophobia): हवा से डर लगना।

इन लक्षणों के बाद उनकी हालत तेज़ी से बिगड़ती गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनमें रेबीज के स्पष्ट लक्षण दिख रहे थे लेकिन अंतिम पुष्टि के लिए उनके नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) भेजे गए हैं। उनके आकस्मिक निधन से पूरा पुलिस विभाग स्तब्ध है। सहकर्मियों ने उन्हें एक कुशल, धाराप्रवाह संवाद करने वाले और दयालु अधिकारी के रूप में याद किया।

PunjabKesari

बिना काटे भी फैल सकता है रेबीज

परिवार के सदस्यों ने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें कुत्ते या किसी अन्य जानवर के काटने का कोई गंभीर निशान नहीं था, हां कुछ मामूली खरोंचें जरूर आई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उनका एक पालतू कुत्ता कुछ समय के लिए लापता हो गया था लेकिन वह बिना किसी बीमारी के वापस आ गया था। चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस मामले पर रोशनी डालते हुए कहा है कि रेबीज बिना काटे भी फैल सकता है।

  • संक्रमण का तरीका: यदि किसी संक्रमित जानवर की लार (Saliva) किसी खुले घाव या खरोंच को छू ले तो संक्रमण फैल सकता है।

  • खतरे की चेतावनी: विशेषज्ञों ने चेताया कि एक बार रेबीज के न्यूरोलॉजिकल लक्षण (तंत्रिका तंत्र से जुड़े लक्षण) दिखाई देने शुरू हो जाएं तो रोगी के बचने की संभावना बेहद कम हो जाती है।

फिलहाल राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News