मातम में बदलीं खुशियां : 200 मीटर गहरी खाई में समाई बोलेरो! 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के चंपावत ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे (Lohaghat-Ghat NH) पर बागधारा (Bagdhara) के पास एक बारात की गाड़ी खाई में गिर गई जिससे मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने बारात की खुशियों को मातम में बदल दिया।

आधी रात को अनियंत्रित होकर हादसा

यह भीषण दुर्घटना रात करीब ढाई बजे (02:30 AM) की बताई जा रही है। पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के शेराघाट से बालातड़ी दुल्हन को विदा कर लौट रही बोलेरो वाहन (UK 04 TB 2074) बागधारा मोड़ पर अचानक अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई (200-meter deep gorge) में जा गिरा। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहत

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF), फायर टीम और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रात में ही रेस्क्यू कार्य (Rescue Operation) चलाया। स्थानीय होटल स्वामी मदन सामंत और शिक्षक मनोज पंत ने भी घायलों को निकालने में सहयोग किया। एसडीआरएफ की टीम ने रोप सिस्टम (Rope System) की सहायता से गहरी खाई में उतरकर शवों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़ें: Delhi air pollution : दिल्ली में फिर जहरीली हवा का कहर, AQI 400 पार… सांस लेना हुआ मुश्किल

 

दुःखद मौतें (On-the-Spot Deaths):

  1. भावना चौबे (28 वर्ष, पत्नी सुरेश चौबे)

  2. उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु चौबे

  3. प्रकाश चंद्र उनियाल (40 वर्ष)

  4. केवल चंद्र उनियाल (35 वर्ष)

  5. सुरेश चंद्र नौटियाल (32 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में 12 वर्षीय धीरज उनियाल, 14 वर्षीय राजेश जोशी, और 5 वर्षीय चेतन चौबे भी शामिल हैं।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News