Horrific Road Accident : 5 वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया ट्रक, 3 लोगों की मौ/त, हादसे को देख राहगीरों के खड़े हुए रोंगटे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क। करनाल जिले के घरौंडा में नेशनल हाइवे-44 (NH-44) पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक जो रॉन्ग साइड से आ रहा था उसने एक पंजाब रोडवेज की बस, एक कार और दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना खौफनाक था कि मौके पर मौजूद राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
5 वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोड एक्सीडेंट टोल प्लाज़ा से करीब एक किलोमीटर पहले हुआ। संदेह है कि ट्रक का ड्राइवर या तो सो गया था या नशे में था। करनाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा एक कंटेनर ट्रक अचानक डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड आ गया।
ट्रक सबसे पहले पंजाब रोडवेज की बस से टकराया जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद ट्रक ने दो बाइकों और एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक कार को घसीटता हुआ सर्विस लेन की रेलिंग के पास जाकर पलट गया। कार इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार और बाइक सवारों की दर्दनाक मौत
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह भयंकर हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ। ट्रक ने सबसे पहले कार को कुचला जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आए और उनकी भी जान चली गई। कार में बुरी तरह फंसे दो लोगों को काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक चालक को भी गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
पुलिस ने घटनास्थल से शवों को मोर्चरी (Mortuary) में भेज दिया है और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी राजेश मालिक ने बताया कि मृतकों की पहचान के लिए उनके आईडी प्रूफ की जांच की जा रही है। पहचान होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
