गायों के साथ नजर आए PM मोदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वर्ष 2023 के अंतिम दिन प्रधानमंत्री आवास से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गायों के साथ नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी को गायों के साथ समय बिताते देखा गया है। दरअसल, सात लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास है, जहां नरेंद्र मोदी रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि गायों को सनातन संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है। यह गाय गिरि प्रजाति की बताई जा रही हैं।
फोटो में देख सकते हैं कि कुछ गायें पीएम आवास के पार्क में घूम रही हैं। वहीं, पास में प्रधानमंत्री मोदी टहलते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने गायों को अपनी तरफ बुलाने की कोशिश भी की। सभी गायें सफेद रंग की हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी मोर को दाना खिलाते नजर आए थे। पीएम मोदी का प्रकृति और पक्षियों से प्रेम दिखाते इस वीडियो को लेकर चर्चा होने लगी थी।
कांग्रेस ने उड़ाया था मजाक
पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि वाह मोदी जी वाह! लाखों प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर भूखे पेट पैदल चलने और मरने के लिए छोड़ने वाले प्रधानमंत्री पक्षियों को दाना डालते हुए अपना फोटोशूट करवा रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि जब नेता इतना आत्ममुग्ध हो, तो जनता के पास आत्मनिर्भर बनने के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।