PM मोदी ने की मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 11:02 PM (IST)

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र कुमार जगन्नाथ ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर विचार विमर्श किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने गुजरात में कार्यक्रमों के दरम्यान आज द्विपक्षीय मुलाकात की।
मोदी ने ट्विटर पर कहा कि उनकी प्रधानमंत्री श्री जगन्नाथ के साथ बहुत रचनात्मक बातचीत हुई। हमने भारत और मॉरीशस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करने के बारे में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि श्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर आए हैं।