'सूर्य की शक्ति अब पैसे भी बचाएगी और आय भी बढ़ाएगी, सोलर लगवाओ बहुत फायदा है'...मन की बात में बोले PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए की। पीएम मोदी ने कहा कि छठ मईया सबको अपना आशीर्वाद दे। देशवासियों से रू-ब-रू होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आस्था का पर्वों के साथ गहन संबंध है। छठ पूजा का भी प्रकृति के साथ गहरा नाता। बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात का यह  94वां संस्करण था।

 

पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश की जनता से अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन AIR मोबाइल एप पर किया जाता है। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी कार्यक्रम सीधा प्रसारित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News