बिशन सिंह बेदी के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, अमित शाह-जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के महानतम स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। मोदी ने ‘‘एक्स'' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जाने-माने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ। खेल के लिए उनका जुनून अटूट था और उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई। वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।''
Deeply saddened by the passing of noted cricketer Shri Bishan Singh Bedi Ji. His passion for the sport was unwavering and his exemplary bowling performances led India to numerous memorable victories. He will continue to inspire future generations of cricketers. Condolences to his…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
बेदी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। बेदी का जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए। उन्होंने पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया। वह भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे। वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे। बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह लोगों की यादों में एक ऐसे ‘चतुर गेंदबाजी के मास्टर' के रूप में जीवित रहेंगे जो पिच पर अपनी गेंदबाजी से जादू बिखेर सकता था। शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ। बेदी न केवल क्रिकेट की दुनिया में अपने योगदान के माध्यम से बल्कि चतुर गेंदबाजी के मास्टर के रूप में भी हमारी यादों में रहेंगे जो पिच पर जादू बिखेर सकते थे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
Deeply saddened by the demise of the legendary spinner and former captain of the Indian cricket team Bishan Singh Bedi Ji. Bedi Ji will live in our memories not only through his contribution to the cricketing world but also as the master of crafty bowling who could weave magic on…
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2023
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका शानदार करियर भारतीय क्रिकेट की प्रगति के लिए उनकी प्रतिबद्धता से भरा रहा। नड्डा ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी जी के निधन से गहरा दुख हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक एथलीट के रूप में उनकी क्रिकेट प्रतिभा से परे गहन खेल भावना और नेतृत्व कौशल के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।''
Deeply saddened by the passing away of former captain of Indian cricket team and legendary spinner Bishan Singh Bedi Ji.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 23, 2023
Bedi Ji's illustrious career was marked by sheer brilliance and commitment to the progress of Indian cricket. He will be remembered beyond his cricketing…