पहलगाम हमले के बाद गरजे PM मोदी, कहा- आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर गाँव में पंचायती राज दिवस के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा और उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

PunjabKesari

अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस हमले से पूरा देश गुस्से में है और दुखी है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिम्मत की है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत मां के सीने पर हुआ है। 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता आतंकवाद के आकाओं की कमर तोड़ देगी। इस हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। उनके दुख को पूरा देश समझता है।

उन्होंने बिहार की धरती से पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि आतंकवादियों को पहचान कर सख्त सजा दी जाएगी। भारत और 140 करोड़ भारतीयों की एकता को आतंकवाद तोड़ नहीं सकता। 27 लोगों को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और मानवता में विश्वास करने वाले लोग भारत के साथ हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मारा। देशवासी दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News