‘मैं आपकी निराशा को समझता हूं’, PM मोदी ने UPSC परीक्षा में असफल उम्मीदवारों का बढ़ाया हौसला
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 12:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का बहुत रोमांचक समय है। मोदी ने ट्वीट कर उन अभ्यर्थियों को सांत्वना के साथ प्रोत्साहन भी दिया, जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा सफल नहीं हो सके।
मोदी ने कहा, "मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर सके। आपके पास और अवसर होंगे। भारत आपके कौशल और ताकत का प्रदर्शन करने के लिए कई विविध अवसर प्रदान करता है। आपको शुभकामनाएं।"
I understand the disappointment of those who couldn’t clear the Civil Services Exams. Not only will there be more attempts to avail but also India offers several diverse opportunities to showcase your skills and strengths. Wishing you the very best.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, "आगे के उपयोगी और संतोषजनक करियर के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह राष्ट्र की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है।" संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों में 933 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की, जिसमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं।