दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, जानिए भारत के लिए क्यों अहम है ये सेमीनार
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 07:13 PM (IST)

कोपेनहेगन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यह सम्मेलन मुख्य रूप से महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित है। शिखर सम्मेलन में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों ने भी भाग लिया। पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2018 में स्टॉकहोम में आयोजित किया गया था।
A partnership for the future.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 4, 2022
PM @narendramodi & the leaders of Denmark, Finland, Iceland, Norway & Sweden ahead of the 2nd India-Nordic Summit in Copenhagen.
The 2018 Summit in Stockholm was the 1st time India engaged with the Nordic countries as a group on a single platform. pic.twitter.com/ApPSOTNVSm
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरा भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ। इससे उभरती प्रौद्योगिकियों, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आर्कटिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में नॉर्डिक क्षेत्र के साथ हमारे बहुआयामी सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।'' मोदी जर्मनी की अपनी यात्रा के बाद बुधवार को डेनमार्क पहुंचे ।
Prime Minister Narendra Modi and other Heads of Government participate in India-Nordic Summit at Christiansborg Palace in Copenhagen, Denmark. pic.twitter.com/v9aizZ8ezP
— ANI (@ANI) May 4, 2022
जर्मनी में उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ व्यापक बातचीत की और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श में शामिल हुए थे। कोपेनहेगन में, मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ बातचीत की थी। भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले, मोदी ने डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता की।