G-20 में हिस्सा लेने रोम पहुंचे पीएम मोदी, बोले- वैश्विक मुद्दों पर विचार रखने का यह महत्वपूर्ण मंच

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें G-20 शिखर समिट में भाग लेने के लिए शुक्रवार तड़के रोम पहुंचे, जहां इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत की राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा ने उनका स्वागत किया। रोम पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श के महत्वपूर्ण मंच G-20 शिखर समिट में हिस्सा लेने के लिए रोम पहुंच गया। मैं रोम की इस यात्रा के दौरान के अन्य कार्यक्रमों की भी प्रतीक्षा कर रहा हूं।

PunjabKesari

बता दें कि पीएम मोदी पांच दिवसीय यूरोप दौरा के क्रम में 29 से 31 अक्तूबर तक रोम (इटली) और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहें। इसके बाद वे 1 और 2 नवंबर को ब्रिटेन में ग्लासगो की यात्रा करेंगे, जहां वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते (यूएनएफसीसीसी) COP 26 में भाग लेंगे। पीएम मोदी वेटिकन की यात्रा में पोप फ्रांसिस और वहां के विदेश मंत्री काडिर्नल पेएत्रो पैरोलीन से मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News