Heavy Rain Alert: 18, 19, 20 व 21 अप्रैल को ओलावृष्टि के साथ होगी भीषण बारिश, IMD की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश, ओलावृष्टि, तेज अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। 15 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक राज्य में मौसम का यह तांडव देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने साफ किया है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं। इन तीन दिनों में पूरे राज्य में भारी बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बदल गया मौसम

उत्तराखंड में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब राज्य के मौसम को तेजी से प्रभावित कर रहा है। सोमवार सुबह से ही कई जिलों में आसमान में घने बादल छा गए हैं और हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है। रविवार दोपहर से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था, और अब यह सप्ताहभर जारी रहने वाला है। बादलों की मौजूदगी के कारण दिन का तापमान भी कम हो गया है और ठंडी हवाओं का असर बढ़ गया है।

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश और अंधड़

मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। इन जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

कल और परसों और भी ज्यादा बिगड़ेगा मौसम

आईएमडी का अनुमान है कि 16 और 17 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। इन दिनों कहीं-कहीं तेज बारिश, अंधड़ और वज्रपात हो सकता है। खास बात यह है कि बिजली गिरने के खतरे को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सबसे ज्यादा खतरनाक रहेंगे 18 से 20 अप्रैल के दिन

मौसम विभाग के अनुसार, 18, 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर 19 और 20 अप्रैल को पूरे राज्य में तेज बारिश, ओले और अंधड़ कहर बरपा सकते हैं। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे जनहानि का खतरा बढ़ सकता है।

21 अप्रैल को भी राहत नहीं

हालांकि 21 अप्रैल को मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे कुछ जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को अगले सात दिनों तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

येलो अलर्ट का मतलब समझिए

येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम सामान्य से खराब रहने वाला है और इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को खुले में जाने से बचने, पेड़ों या खंभों के नीचे खड़े न होने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News