बीवी का सिर काटकर साइकिल में रखा और पहुंच गया थाने, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के चिरांग जिले में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पुलिस अफसरों तक को हैरान कर दिया। यहां शनिवार शाम 60 साल का बितीश हाजोंग नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा। वह बल्लामगुड़ी पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने आया था और उसके हाथ में महिला का सिर एक साइकिल की टोकरी में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि बितीश हाजोंग ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से निर्दयता से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने पत्नी का सिर धड़ से अलग किया और बिना किसी डर के पुलिस स्टेशन पहुंच गया। इस खौफनाक नज़ारे को देख पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए।
साइकिल की टोकरी में रखा था कटा सिर
बितीश हाजोंग साइकिल से थाने पहुंचा और उसकी टोकरी में महिला का सिर रखा हुआ था। उसने खुद पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है और वह सरेंडर करने आया है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से झगड़े चल रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।