पहलगाम हमले पर पहली बार बोले पीएम मोदी, हमले के बाद देश को दिया संदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित किया। यह पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रगति यात्रा के जरिए उन्होंने राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा की।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सड़क, बाढ़ नियंत्रण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र ने कई बड़ी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान भी हो चुका है, जिससे बिहार के किसानों को लाभ होगा।

 सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने बहुत गड़बड़ की है, और हम उनके साथ कभी नहीं जा सकते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 869 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इससे राज्य में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी। इससे हजारों परिवारों को पक्की छत मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News