SIP से बनाना है 5 करोड़ का फंड? जानें 20, 25, 30 या 35 साल में कितना करना होगा निवेश, कैलकुलेशन से समझें

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी सोचते हैं कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए करोड़ों का फंड तैयार किया जा सकता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सही समय पर निवेश शुरू करके और थोड़ी-सी प्लानिंग के साथ आप भी बना सकते हैं 5 करोड़ का फंड। यहां आसान भाषा में जानें पूरा कैलकुलेशन।

SIP क्या है और क्यों है यह शानदार तरीका?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है। इसमें हर महीने एक तय रकम निवेश की जाती है, जिससे लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। SIP में मार्केट रिस्क होता है लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग और रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है।

20 साल में 5 करोड़ रुपए कैसे जोड़ें?

अगर आप चाहते हैं कि अगली दो दशकों में आपके पास 5 करोड़ रुपए का फंड हो, तो आपको हर महीने करीब 55,000 रुपए की SIP करनी होगी।

  • कुल निवेश: ₹1,32,00,000

  • ब्याज (12% अनुमानित रिटर्न पर): ₹3,73,92,155

  • फंड वैल्यू (20 साल बाद): ₹5,05,92,155

यह ऑप्शन उनके लिए अच्छा है जिनकी इनकम अच्छी है और जो जल्दी बड़ा फंड चाहते हैं।

25 साल में चाहिए 5 करोड़? ये है गणित

थोड़ी कम रकम निवेश करने वालों के लिए 25 साल की SIP बेस्ट है।

  • मासिक निवेश: ₹30,000

  • कुल निवेश: ₹90,00,000

  • ब्याज: ₹4,20,66,197

  • फंड वैल्यू: ₹5,10,66,197

इस ऑप्शन में समय ज्यादा लगेगा लेकिन मासिक बोझ हल्का होगा।

30 साल में कम निवेश से पाएं बड़ा रिटर्न

लंबी अवधि तक निवेश जारी रखने वालों को SIP में जबरदस्त फायदा मिलता है।

  • मासिक निवेश: ₹17,000

  • कुल निवेश: ₹61,20,000

  • ब्याज: ₹4,62,56,545

  • फंड वैल्यू: ₹5,23,76,545

कम इनकम वाले युवा निवेशकों के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है।

35 साल में सिर्फ ₹9,500 से बनाएं करोड़ों का फंड

अगर आप 20 की उम्र से SIP शुरू करते हैं तो 35 साल बाद आपके पास 5 करोड़ से ज्यादा का फंड हो सकता है।

  • मासिक निवेश: ₹9,500

  • कुल निवेश: ₹39,90,000

  • ब्याज: ₹4,83,62,896

  • फंड वैल्यू: ₹5,23,52,896

लंबी अवधि, छोटा निवेश और बड़ा फायदा—यही SIP की खूबसूरती है।

40 साल तक SIP कर सकते हैं तो सिर्फ ₹5,200 से जुड़ सकता है 5 करोड़ का सपना

कम उम्र से SIP शुरू करने का एक और बड़ा फायदा यह है कि आप बहुत ही कम निवेश से भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

  • मासिक निवेश: ₹5,200

  • कुल निवेश: ₹24,96,000

  • ब्याज: ₹4,84,27,969

  • फंड वैल्यू: ₹5,09,23,969

युवाओं को चाहिए कि वो जल्द से जल्द निवेश शुरू करें ताकि उनका रिटायरमेंट या फाइनेंशियल फ्रीडम का सपना पूरा हो सके।

मार्केट रिस्क है लेकिन लॉन्ग टर्म में मिलता है फायदा

SIP म्यूचुअल फंड में एक मार्केट लिंक्ड इन्वेस्टमेंट है, यानी इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती। लेकिन अगर आप लंबी अवधि तक निवेश करते हैं तो रुपी कॉस्ट एवरेजिंग और कंपाउंडिंग की ताकत से शानदार रिटर्न मिल सकता है।

नोट: ऊपर दिया गया कैलकुलेशन औसतन 12% रिटर्न के आधार पर किया गया है। रिटर्न समय-समय पर घट-बढ़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News