PM Kisan Yojana: बैंक से जुड़ा यह जरूरी काम नहीं किया तो अटक जाएगी आपकी 20वीं किस्त
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं जो तीन किस्तों में यानी हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये के रूप में उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है।
कब आएगी 20वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं जिनमें से हर किस्त चार महीने के अंतराल पर दी गई है। 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 के आसपास जारी होने की संभावना है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
बैंक से जुड़ा क्या काम करवाना जरूरी है?
अगर आप भी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) ऑप्शन ऑन हो। सरकार किस्तों को सीधे आपके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजती है और अगर यह ऑप्शन सक्रिय नहीं होगा तो आप किस्त से वंचित हो सकते हैं।
इसके अलावा किसानों को आधार कार्ड लिंकिंग भी करवाना जरूरी है। अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां से यह काम करवा सकते हैं। आधार लिंकिंग के बिना आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं भेजी जा सकती है।
क्या और काम करवाना है?
इसके साथ ही किसानों को ई-केवाईसी (ई-केवाईसी) भी करवानी होती है। अगर यह काम नहीं किया जाएगा तो 20वीं किस्त का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते हैं। साथ ही आप पोर्टल के माध्यम से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी भी कर सकते हैं।
किसान भाइयों को 20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि वे अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन करवाएं, अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाएं और ई-केवाईसी करवाएं। यदि आपने ये सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं तो आप अगली किस्त का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।