PM Kisan Yojana से वंचित रह जाएंगे ये किसान, जल्द जारी होने वाली है 20वीं किस्त
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. 15 मई 2025 के बाद केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने जा रही है। लेकिन बड़ी संख्या में किसान इस लाभ से वंचित रह सकते हैं, अगर उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है।
क्या है फार्मर रजिस्ट्री और क्यों है जरूरी?
अब पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना किसान के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी।
लक्ष्य और उपलब्धि
5 लाख किसानों को फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य
2.62 लाख किसानों ने अब तक रजिस्ट्री कराई
यानी अभी सिर्फ 53% किसान ही रजिस्टर्ड हैं
करीब 2.38 लाख किसान लाभ से वंचित हो सकते हैं
फार्मर रजिस्ट्री के फायदे ?
अब पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके कई फायदे हैं...
फसली ऋण में आसानी: अब ऋण लेने के लिए बार-बार राजस्व रिकॉर्ड देने की जरूरत नहीं होगी।
फसल बीमा की क्षतिपूर्ति: नुकसान होने पर बीमा का मुआवजा आसानी से मिल सकेगा।
आपदा राहत: प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता प्राप्त करने में सुविधा होगी।
किसान कल्याण योजनाओं में मदद: सरकार को किसानों के लिए योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने में आसानी होगी।
लाभार्थियों का सत्यापन: सही किसानों की पहचान आसानी से हो सकेगी।
कृषि उत्पाद का विपणन: अपनी फसल बेचने में भी सहूलियत मिलेगी।
वित्तीय मामलों में आसानी: अन्य वित्तीय लेन-देन में भी मदद मिलेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान: यह तो सबसे जरूरी है, अगली किस्त पाने के लिए रजिस्ट्री आवश्यक है।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC): फसली ऋण के लिए केसीसी बनवाने में आसानी होगी।
फसल बीमा और आपदा मुआवजा: नुकसान होने पर किसानों को आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराएं?
फार्मर रजिस्ट्री कराने के दो आसान तरीके हैं...
ऑनलाइन: आप खुद या किसी जन सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर वेब पोर्टल (https://upfr.agristack.gov.in) या मोबाइल ऐप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी) के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जिले में लगभग 2000 जनसेवा केंद्र इस काम के लिए उपलब्ध हैं।
ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप: आपके गांव में भी जल्द ही फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाए जाएंगे।