हिल्टन का भारत में बड़ा प्लान: कंपनी को सभी क्षेत्रों में बंपर ग्रोथ की उम्मीद, खुलेंगे और भी होटल
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप होटल इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दुनिया की प्रमुख हॉस्पिटैलिटी कंपनी हिल्टन होटल्स भारत में तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। कंपनी का मानना है कि भारत उसके लिए दुनिया के सबसे अहम बाज़ारों में से एक है, और वह यहाँ लग्जरी से लेकर मिड-रेंज तक सभी क्षेत्रों में शानदार ग्रोथ देख रही है।
भारत में 31 नए होटल बन रहे
हिल्टन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) ज़ुबिन सक्सेना ने बताया कि भारत में उनके पास फिलहाल 35 होटल चालू हैं, जबकि 31 और होटल निर्माणाधीन हैं। 2020 में यह संख्या केवल 20 चालू और 12 निर्माणाधीन होटलों की थी। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी भारत में तेज़ी से बढ़ रही है।
5 से 10 ब्रांड: कुछ साल पहले जहाँ हिल्टन के भारत में पाँच होटल ब्रांड थे, वहीं अब कंपनी अपने 10 वैश्विक ब्रांडों के तहत होटल चलाएगी।
10 गुना ग्रोथ का लक्ष्य: हिल्टन ने अगले 10 सालों में 10 गुना ग्रोथ का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत कंपनी ने हाल ही में नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ 75 'हैम्पटन बाय हिल्टन' होटलों के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
150 'स्पार्क बाय हिल्टन' होटल: इसके अलावा, ऑलिव बाय एम्बेसी के साथ एक समझौते के तहत भारत में 150 'स्पार्क बाय हिल्टन' होटल भी खोले जाएंगे।
भारत में होटलों की कमी से बड़ा मौका
सक्सेना ने कहा कि भारत में हर 3,000 लोगों पर केवल एक ब्रांडेड होटल का कमरा है, जबकि अन्य बड़े बाज़ारों में यह संख्या काफी ज़्यादा है। इस कमी के कारण होटलों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, जो भारत को निवेश के लिए एक बहुत ही दिलचस्प बाज़ार बनाता है। तुलनात्मक रूप से, चीन में हिल्टन के 881 होटल चालू हैं और 832 निर्माणाधीन हैं।