Starlink Internet: भारत में Starlink की एंट्री, कितने का होगा 1 महीने का प्लान, जानें हर एक डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में तेज़ और भरोसेमंद इंटरनेट की तलाश करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव शुरू हो चुका है। एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink अब आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है। महीनों से इस लॉन्च को लेकर जो उत्सुकता बनी हुई थी, वह अब खत्म हो गई है- लेकिन साथ ही कई यूज़र्स के लिए कीमतें देखकर हैरानी भी बढ़ गई है।

अब Starlink कितना महंगा पड़ेगा?

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत में रेसिडेंशियल यूज़र्स के लिए मासिक शुल्क 8,600 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा, सर्विस शुरू करने के लिए ग्राहकों को लगभग 34,000 रुपये की हार्डवेयर किट खरीदनी होगी, जिसमें-

-Satelite Dish
-Wi-Fi Router

इंस्टॉलेशन में काम आने वाली ज़रूरी एक्सेसरीज़ शामिल रहती हैं। यानी Starlink लेने की शुरुआत ही एक बड़ा निवेश मांगती है।

पूरी तरह सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट

कंपनी के मुताबिक Starlink का नेटवर्क सीधे अंतरिक्ष में मौजूद हजारों उपग्रहों से जुड़ा है। इसका मतलब है कि यह तकनीक- दूर-दराज़ इलाकों में-पहाड़ी क्षेत्रों में और उन जगहों पर भी जहां पारंपरिक इंटरनेट मुश्किल से पहुंचता है हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देने का वादा करती है। यूज़र्स अपना सेटअप खुद भी कर सकते हैं, और इंस्टॉलेशन पूरा करते ही कुछ मिनटों में इंटरनेट चालू हो जाता है। कंपनी ने 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी रखा है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा।

खराब मौसम में भी कनेक्शन रहेगा ऑन

Starlink का दावा है कि उनकी सर्विस 99.9% अपटाइम देती है- यानी भारी बारिश, बादल या नेटवर्क व्यवधान जैसी स्थिति में भी इंटरनेट बाधित होने की संभावना बेहद कम रहती है। फिर भी, यह सर्विस अभी भारत के हर इलाके में शुरू नहीं की गई है। उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर अपना पिन कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद उपलब्धता की जानकारी दिखाई देगी। जहां सर्विस फिलहाल सक्रिय नहीं है, वहां Email Notification भेजा जाएगा।

किसके लिए खास बनाया गया है यह प्लान?

यह ऑफर मुख्य रूप से उन घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है जो स्थिर और तेज़ इंटरनेट की तलाश में हैं, खासकर जहां फाइबर नेटवर्क पहुंचना मुश्किल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News