LIC Policyholders: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को लेकर बड़ी खबर: 55 लाख करोड़ दांव पर! हर भारतीय परिवार की चिंता?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 09:06 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC पर उठते सवाल अब सीधे 55 लाख करोड़ रुपये की जनता की बचत पर आकर टिक गए हैं। हर भारतीय परिवार का कुछ-न-कुछ हिस्सा LIC से जुड़ा है- ऐसे में कंपनी के निवेश निर्णयों को लेकर उठी ताज़ा हलचल ने करोड़ों पॉलिसीधारकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। आखिर देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी किस आधार पर ले रही है अपने बड़े-बड़े निवेश फैसले? और क्या वाकई जनता की मेहनत की कमाई जोखिम में है?
दरअसल, देश का सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी LIC इन दिनों अचानक राजनीतिक और सोशल मीडिया बहस के केंद्र में आ गया है। वजह—यह आरोप कि LIC अपने निवेशकों का पैसा अडाणी और रिलायंस जैसे बड़े कॉरपोरेट समूहों में “जोखिम भरे निवेश” के रूप में झोंक रही है। लेकिन कंपनी ने इन आरोपों को सिर्फ खारिज ही नहीं किया है, बल्कि ठोस आंकड़ों के साथ बताया है कि हकीकत बिल्कुल उलट है। बता दें कि LIC, देश में 55 लाख करोड़ की सेविंग को मैनेज करती है।
LIC का पलटवार: बिना सबूत के आरोप, लेकिन हमारे पास डेटा है
LIC ने साफ कहा कि उस पर आरोप लगाने वाले लोग न तो कोई तथ्य पेश करते हैं, न कोई असली आंकड़ा। जबकि कंपनी अपने हर निवेश से पहले विस्तृत विश्लेषण करती है, IRDAI नियमों का पालन करती है और अंतिम फैसला बोर्ड की मंजूरी से होता है - किसी एक अधिकारी या नेता की इच्छा से नहीं।
LIC का दांव कितना सफल? आंकड़े बताते हैं पूरी कहानी
11 साल में 10 गुना रिटर्न
कंपनी ने बताया कि उसका इक्विटी पोर्टफोलियो 2014 में 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 15.5 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।
निवेश सिर्फ एक-दो समूहों में नहीं
LIC फिलहाल 300 से अधिक भारतीय कंपनियों में निवेश करती है - जिसमें Tata, Birla, Adani, Reliance से लेकर कई अन्य सेक्टर शामिल हैं।
अडाणी ग्रुप में निवेश-लाभ में, नुकसान में नहीं
2017 के बाद से LIC ने अडाणी समूह में करीब 31,000 करोड़ लगाए थे, जिनकी मौजूदा वैल्यू बढ़कर 65,000 करोड़ रुपये पहुंच गई है। यानी यह निवेश नुकसान नहीं, बल्कि दो गुना से ज्यादा हो चुका है।
जब विदेशी कंपनियां निवेश करें तो ठीक, LIC करे तो गलत?
LIC ने यह भी बताया कि जिस समय उसने अडाणी ग्रुप में लगभग 5,000 करोड़ लगाए, उसी दौरान अमेरिका की दिग्गज बीमा कंपनियां - MetLife और Athene Life - करीब 6,700 करोड़ रुपये का निवेश कर रही थीं।
कंपनी का सवाल था—विदेशी निवेशकों के लिए यह स्मार्ट मूव कैसे, और LIC के लिए रिस्की कैसे?
क्यों मायने रखता है LIC का निवेश?
LIC का दावा है कि उसका हर निवेश आम भारतीय पॉलिसीधारकों के भविष्य, मजबूत रिटर्न और देश की आर्थिक वृद्धि को ध्यान में रखकर किया जाता है।
यही अनुशासित रणनीति है जिसने LIC को लगातार लाभ में रखा है और करोड़ों निवेशकों को भरोसा दिया है।
