अब बिना मास्क पहने नहीं होंगे बांके बिहारी जी के दर्शन, राधा रानी के महल में भी नियम कड़े
punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मथुरा जिला प्रशासन ने फैसला किया कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना तथा अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर जाते समय लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 127 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस को बिना मास्क लगाए घूमने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।