IRCTC New Rules: ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इसके बिना टिकट नहीं होगा कंफर्म!

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में ट्रेन यात्रा के नियमों में एक अहम बदलाव आया है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से यात्रा करने का मौका देगा। IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब यात्रियों को टिकट कंफर्म करने से पहले एक जरूरी कदम उठाना होगा।

 OTP वेरिफिकेशन: धोखाधड़ी से बचाव का एक और कदम

अब जब आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ट्रेन टिकट बुक करेंगे, तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। इस OTP को सही तरीके से वेरिफाई करने के बाद ही आप पेमेंट पेज तक पहुंच पाएंगे। यह नियम हर यात्री पर लागू होगा, चाहे उन्होंने पहले से IRCTC पर रजिस्ट्रेशन किया हो या नहीं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि टिकट केवल सही व्यक्ति द्वारा बुक किया जाए, जिससे बुकिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी की संभावना को कम किया जा सके।

90 दिन पहले बुकिंग: टिकट बुकिंग की अवधि घटाई गई

IRCTC ने अब एडवांस बुकिंग की सीमा घटाकर 90 दिन कर दी है, यानी अब से कोई भी यात्री केवल 90 दिन पहले ही अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेगा। हालांकि, यह नियम फेस्टिवल या स्पेशल ट्रेनों पर लागू नहीं होगा, जिनके लिए अलग से नियम हो सकते हैं।

नई रिफंड पॉलिसी: अब रिफंड मिलेगा सिर्फ 48 घंटे में

रेलवे ने रिफंड पॉलिसी में भी सुधार किया है। अब यदि आप टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको रिफंड आपके खाते में सिर्फ 48 घंटे में मिल जाएगा। यह सुविधा ऑनलाइन और काउंटर से बुक किए गए दोनों प्रकार के टिकटों के लिए उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को रिफंड प्राप्त करने में कोई देरी नहीं होगी।

टिकट कैंसिलेशन चार्ज: ध्यान रखें इन नए शुल्कों का ध्यान

अगर आप यात्रा से 48 घंटे पहले अपनी टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको कोच के हिसाब से कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। उदाहरण के लिए:

  • फर्स्ट एसी या एग्जीक्यूटिव क्लास: 240 रुपये

  • सेकेंड एसी या फर्स्ट क्लास: 200 रुपये

  • 3ए: 180 रुपये

  • स्लीपर क्लास: 120 रुपये

  • सेकंड क्लास: 60 रुपये

वेटिंग टिकट पर नया नियम: अब बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा नहीं होगी संभव

अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो अब आप स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा करना अब संभव नहीं होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News