Zero Tariffs: क्या अब अमेरिकी सामान बिना टैक्स के बिकेगा? जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को 'शून्य टैरिफ' का ऑफर देने के दावे के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे जटिल व्यापार वार्ता का हिस्सा बताया है, जिस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
ट्रंप का चौंकाने वाला बयान-
गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिका से आयातित कई वस्तुओं पर 'शून्य' टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से यह भी कहा कि उन्हें भारत में उत्पादन करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारत पहले से ही 'शून्य टैरिफ' की पेशकश कर रहा है।
भारत का संतुलित जवाब-
ट्रंप के इस बयान के तुरंत बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अभी जारी है। उन्होंने इसे एक जटिल प्रक्रिया बताते हुए कहा कि जब तक सभी पहलुओं पर सहमति नहीं बन जाती, कुछ भी निश्चित नहीं है। जयशंकर ने जोर दिया कि कोई भी व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए।
क्या वाकई सभी टैक्स होंगे शून्य-
'शून्य टैरिफ' का सीधा मतलब है कि आयात और निर्यात पर कोई सीमा शुल्क या टैक्स नहीं लगेगा। यदि भारत और अमेरिका के बीच ऐसी कोई डील होती है, तो दोनों देशों के बीच अतिरिक्त टैरिफ समाप्त हो जाएंगे, हालांकि औसत टैरिफ बना रहेगा। लेकिन जानकारों की मानें तो सभी वस्तुओं पर 'शून्य टैरिफ' लागू होना मुश्किल है।
कुछ खास उत्पादों पर हो सकती है छूट-
भारत और अमेरिका के बीच 'जीरो फॉर जीरो टैरिफ' की चर्चा मुख्य रूप से स्टील, ऑटो पार्ट्स और फार्मास्यूटिकल्स जैसे कुछ खास क्षेत्रों के लिए है। दोनों देशों के बीच एक पारस्परिक प्रणाली लागू होने के कारण, चुनिंदा वस्तुओं पर ही टैरिफ हटाने पर विचार किया जा सकता है। यह सीमित मात्रा और कुछ विशिष्ट उत्पादों तक ही सीमित रहने की संभावना है।
जारी है व्यापार वार्ता-
वर्तमान में, भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही किसी व्यापार समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत स्टील, ऑटो पार्ट्स और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में अपने टैरिफ को कम कर सकता है।
वर्तमान टैरिफ की स्थिति-
डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए रोक दिया गया। अमेरिका का दावा है कि भारत औसतन 52% टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका का भारत से आयात पर औसत टैरिफ दर 2.2% है। वहीं, भारत अमेरिकी वस्तुओं पर औसतन 10% टैरिफ लगाता है।