बिना अनुमति अब ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं... Operation Sindoor के बाद इन पांच प्रमुख स्थानों पर हाईटेक निगरानी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते भारत-नेपाल और बिहार सीमा से सटे गोरखपुर रेंज के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से बढ़ा दी गई है। गोरखपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों में कुल 126 सख्त चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर 24 घंटे गहन तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रत्येक चेक प्वाइंट पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को आधुनिक वायरलेस संचार प्रणाली और दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक उपकरणों से भी लैस किया गया है।

संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन

गोरखपुर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए शहर के पांच प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर बिना पूर्व अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने 25 अति संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इन सभी चिन्हित स्थानों पर हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है। गोरखपुर के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो पुलिस बल तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करेगा।

 

यह भी पढ़ें: Weather Alert: तेज बारिश की दस्तक! इन 8 जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

 

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने आगे बताया कि लखनऊ फोरलेन पर सहजनवां, वाराणसी फोरलेन पर बड़हलगंज और पटनाघाट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को विशेष निगरानी में रखा गया है। इसके अतिरिक्त नेपाल सीमा से सटे महराजगंज के सोनौली और निचलौल और बिहार सीमा से लगे कुशीनगर के खड्डा, तमकुही और तरयासुजान में भी कड़ी निगरानी बरती जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: मिसाल कायम: सीजफायर के बाद पलटा IPL का माहौल, इस हेड कोच की वापसी से पंजाब किंग्स में जोश

 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी स्थापित चेकपोस्ट सीधे संबंधित थाना और जिला नियंत्रण कक्ष के सख्त नियंत्रण में हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए, सभी तैनात पुलिसकर्मियों के संपर्क नंबर आपस में साझा किए गए हैं। सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष लगातार अपने अधीनस्थ थानों के संपर्क में बने हुए हैं, और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैयार रखा गया है। इस प्रकार, 'ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर गोरखपुर रेंज में सुरक्षा का एक मजबूत घेरा तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News