95 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार: किसान के बीमा क्लेम के लिए मांगे थे 1.14 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर तहसील के पटवार हल्का-6 वी धनूर के राजस्व पटवारी पंखीलाल मीणा को एक मामले में 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी श्रीगंगानगर-प्रथम को शिकायत की कि उसके स्वंय एवं पत्नी के नाम की कृषि भूमि पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में मूंग की फसल के कराये गये फसल बीमा का फसल खराब होने पर दोनों के खातों में क्लेम राशि करीब 2.28 लाख रूपये जमा हुये है। 

इस फसल खराबे की कॉप कटिंग हल्का पटवारी पंखीलाल मीणा ने की थी, जब क्लेम राशि खाते में जमा होने की जानकारी मिलने पर पटवारी उससे बीमा क्लेम उसकी मदद करने पर मिलने की बात करके जमा क्लेम की राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा खर्चे पानी के रुप में देने की मांग की जा रही है। 

इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी पटवारी को परिवादी से प्राप्त फसल बीमा क्लेम की राशि 2.28 लाख रूपये में से 95 हजार रुपए बतौर रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News