VIDEO: फ्लाइट में आग लगने की सूचना मिलते ही विमान से कूदने लगे यात्री, दर्जनों घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर शनिवार को रयानएयर के बोइंग 737 विमान में आग लगने की झूठी सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। यह विमान मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाला था। यात्रियों को आग लगने की जानकारी मिलते ही वे डर के मारे बाहर भागने लगे, जिससे कम से कम 18 लोग घायल हो गए।
आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, जैसे ही आग लगने की चेतावनी मिली, इमरजेंसी सेवा तुरंत मौके पर पहुंच गई। यात्रियों को विमान के इमरजेंसी निकास द्वार से बाहर निकाला गया। कुछ यात्री घबराहट में विमान के पंख (विंग) से नीचे सीधे कूद गए, जिससे उन्हें चोटें आईं।
18 यात्री घायल, वीडियो वायरल
इस घटना में कम से कम 18 यात्री घायल हुए, जिनमें से छह को अस्पताल ले जाया गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों को भय और घबराहट में भागते हुए देखा जा सकता है।
रयानएयर ने दी जानकारी
रयानएयर ने बताया कि 4 जुलाई को पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान में गलत आग चेतावनी लाइट जलने के कारण टेकऑफ रोकना पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में टर्मिनल पर वापस लाया गया। इस घटना के बाद विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई, जो सुबह उड़ान भर गया।
एयरलाइन ने मांगी माफी
रयानएयर ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे इस घटना से प्रभावित सभी यात्रियों की मदद करने को तत्पर हैं।