भारत की कार्यवाही के बाद रोते दिखे पाकिस्तानी सांसद, कहा- अल्लाह अब पाकिस्तान की हिफाजत करे...
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत द्वारा की कार्यावाही के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से परेशान कर दिया है। इसके बाद से ही पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है। बौखलाए हुए पाकिस्तान के भारत पर किए गए 15 शहरों में हमलों को विफल किया है। इससे जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
<
#WATCH | Former Pakistani Major Tahir Iqbal cries in the Pakistan Parliament.
— DD News (@DDNewslive) May 8, 2025
I pray that Allah protects Pakistanis: Tahir Iqbal#OperationSindoor #IndiaPakistanTensions #IndianArmy #IndianAirForce #OperationSindoor2 #Lahore #Pakistan pic.twitter.com/7MNPf7MLNc
>
इसमें एक पाकिस्तानी सांसद रोते हुए भगवान से अपने मुल्क की हिफाज़द की मांग कर रहा है। पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल ने संसद में कहा, “मैं सभी सांसदों से अपील करता हूं कि हम सब मिलकर रब से रुजू करें। हे रब, हम तेरे आगे सिर झुकाते हैं, तू इस मुल्क की हिफाजत करना।”