टॉयलेट की दीवार पर चिपकाया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पब्लिक टॉयलेट की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बोनगांव के अकईपुर स्टेशन के पास की है, जो गोपालनगर थाना क्षेत्र में आता है।

पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की थी। उन्होंने सिर्फ झंडा ही नहीं, बल्कि "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" और "पाकिस्तान जिंदाबाद" जैसे नारे भी लिखने की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार लोगों के नाम हैं चंदन मालाकार (30 वर्ष) और प्रोग्यजीत मंडल (45 वर्ष)। दोनों उसी इलाके के रहने वाले हैं और सनातनी एकता मंच और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

बोनगांव पुलिस ने एक पोस्ट में बताया कि यह काम जानबूझकर किया गया था, ताकि इलाके का माहौल बिगाड़ा जा सके। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है, और जो भी शांति भंग करने की साजिश में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News