LoC पर बड़ी घुसपैठ नाकाम: पुंछ में पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, क्या जैश की 'महिला शाखा' से है संबंध?

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए घुसपैठ की एक संदिग्ध कोशिश को विफल कर दिया है। सेना ने सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास कर रही एक पाकिस्तानी महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और महिला के आतंकी कनेक्शन की गहनता से जांच की जा रही है।

घुसपैठ की कोशिश और गिरफ्तारी

यह घटना पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल की है। सीमा पर तैनात जवानों ने आधुनिक निगरानी उपकरणों के जरिए एलओसी के पास एक संदिग्ध गतिविधि देखी। पकड़ी गई महिला का नाम शहनाज अख्तर है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के गिम्मा गांव की रहने वाली है। वह चोरी-छिपे भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही थी तभी सतर्क जवानों ने उसे चारों तरफ से घेरकर हिरासत में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें: Bank Holiday Today: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आज इन राज्यों में नहीं खुलेंगे बैंक, जानें क्यों?

PunjabKesari

 

पाकिस्तानी सेना और जैश का संदिग्ध कनेक्शन?

शहनाज अख्तर से हुई शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जो सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों की मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं:

  1. पाक चौकी पर खाया नाश्ता: सूत्रों के अनुसार सीमा पार करने से ठीक पहले शहनाज पीओके में स्थित एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर रुकी थी जहां पाक सैनिकों ने उसे नाश्ता कराया और आगे के लिए रवाना किया।

  2. रुपयों का लालच: जांच में पता चला है कि 'जेहन' नामक एक व्यक्ति ने उसे 1,000 रुपये दिए थे जिसके बाद उसने भारतीय सीमा में घुसने का रिस्क लिया।

  3. आतंकी संबंध की जांच: हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने अपनी महिला विंग में हजारों औरतों के शामिल होने का दावा किया था। एजेंसियां अब यह देख रही हैं कि क्या शहनाज जैश की महिला इकाई 'जमात-उल-मोमिनात' की सदस्य है।

 

🚨 BIG BREAKING

Pakistani woman ARRESTED A near Poonch LoC was reportedly given breakfast by the Pakistan Army before INFILTRATING into India.

👉 She was also handed ₹1,000 by a person named Zehan. pic.twitter.com/oapjfRGQvy

— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 18, 2025

 

संयुक्त टीम कर रही है पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद शहनाज को सेना के शिविर में ले जाया गया है। वर्तमान में भारतीय सेना और महिला पुलिसकर्मियों की एक संयुक्त टीम (Joint Interrogation Team) उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। महिला का असली मकसद क्या था? क्या वह केवल एक मोहरा है या उसे किसी बड़े आतंकी हमले की रेकी (Reece) के लिए भेजा गया था? उसके मोबाइल और अन्य सामान की भी तकनीकी जांच की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है ताकि सर्दियों के मौसम में धुंध का फायदा उठाकर होने वाली घुसपैठ को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News