पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुंबई से 2 आतंकवादी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आर्मेनिया से ऑपरेट कर रहे दो आतंकवादियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों के नाम साजन मसीह और मनीष बेदी बताए गए हैं।

जांच में सामने आया है कि ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंदा और विदेश से ऑपरेट कर रहे हैप्पी पासियां के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, साजन मसीह और मनीष बेदी दुबई से आर्मेनिया और अन्य देशों के रास्ते मुंबई पहुंचे थे। साजन मसीह गुरदासपुर का रहने वाला है, जबकि मनीष बेदी अमृतसर का निवासी है।

ये दोनों आतंकवादी अमृतसर और गुरदासपुर के क्षेत्रों में ग्रेनेड हमले, हत्या, फिरौती और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से देश की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है और यह साबित करता है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से आतंकवादियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकता है। पुलिस ने आगे कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों से अभी और पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य संभावित अपराधों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News