पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने विराट कोहली से कहा था मेरी गेंद पर छक्का मारो

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को क्रिकेट फैंस ने रिकॉर्ड संख्या में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया।

विराट कोहली की दमदार पारी

इस टूर्नामेंट से पहले कोहली कुछ समय से बड़ी पारियों के लिए जूझ रहे थे, लेकिन इस बड़े मुकाबले में उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें "रन मशीन" कहा जाता है। कोहली की पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का खुलासा

मैच के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने कोहली के सामने कुछ ऐसा किया, जिससे उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। मैच के बाद विराट ने अबरार के कंधे पर हाथ रखा, जिससे उनके खेल भावना की जमकर तारीफ हुई। अबरार ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से कोहली को गेंदबाजी करने का सपना देख रहे थे, जो इस मैच में पूरा हुआ। उन्होंने कहा, "मैंने कोहली को मेरी गेंद पर छक्का मारने के लिए कहा, लेकिन वह नाराज नहीं हुए। मैच के बाद उन्होंने मेरी गेंदबाजी की तारीफ की, जिससे मेरा दिन बन गया।"

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान समेत 5 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए अपने घर लौट चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News